पिरान कलियर(मनव्वर कुरैशी) सभासद दानिश सिद्दीकी ने बताया है कि नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर में आज शादी थी जिसमें कुछ मेहमान आए हुए थे जिनमें से गलती से एक महिला का पर्स सड़क पर गिर गया था जिसमें लगभग 40000 रुपए की कीमत का फोन एवं ₹10000 नगद थे जो कि जमाई खेड़ा के रहने वाले अजीम को मिल गया लेकिन उनकी ईमानदारी को सलाम कि जैसे उनके पास पहली कॉल गई उन्होंने कहा घबराने की कोई बात नहीं मैं जमाई खेड़ा का रहने वाला हूं और आकर अपना फोन और पर्स ले जाओ।
मैं खुद महमान के साथ जाकर उनका फोन और पर्स दिला कर आया ईमानदार अजीम आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अल्लाह आपको जज़ाए खैर अता फरमाए।

error: Content is protected !!