*रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/पिरान कलियर विधानसभा में मेहवड से लेकर कलियर तक जो सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रखे है जिनके कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है एक माह के भीतर दर्जनों जाने जा चुकी है और न जाने कितने घरों के इकलौते चिराज बुझ चुके है और विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स भी इसी स्थिति में और ऐसी ही सड़क से यात्रियों को गुजरना पड़ा है दरगाह प्रबंधन सिर्फ पिडल्यूडी से उर्स में कार्य कराकर और भारी भरकम बजट बनाकर दरगाह के पैसे को ठिकाने लगाने में मस्त रहा है उधर गड्डो के कारण सड़क हादसों में यूवाओ की जान जाती रही है।और उक्त मामले में  स्थानीय सांसद,स्थानीय सांसद,स्थानीय चेयरमैन  बेखबर है और उन्हें किसी के जीने मारने से कोई लेना देना नहीं है।उक्त मामले को लेकर पीरपुरा प्रधान मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेड्स) ने मेहवड से कलियर तक सड़क को गड्ढा मुक्त कराने और एक्सीडेंट से निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से कार्य कराया जा रहा है।और  जिसकी जमकर प्रसंशा हो रही हे और स्थानीय  जनप्रति निधियों की हर जगह आलोचना हो रही है।

error: Content is protected !!