क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थाना और एस.ओ.जी की कुल 4 टीमो का गठन किया गया । घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे करीब 400 CCTV कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया । पिडित के बैंक मे पिछ्ले 1 माह मे आये सभी ग्राहको की जानकारी लेकर एक डाटा बेस तैयार किया गया । थाना सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद मे पिछले 15 वर्ष मे लूट ,डकेती चोरी, जैसे अपराध मे प्रकाश मे आये अभियुक्तो का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसके चलते एस.ओ.जी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता ली गई साथ ही साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया दिनांक 27.अक्टूबर को को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि बैंक संचालक के साथ हुई लूट की घटना करने वालेअभियुक्तगण दो मोटर साईकिलो में सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने वाले है , जो कि आज फिर किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक मे है । मुखबिरकी सुचना पर पॉवर हॉउस के पास कावंड़ पटरी मार्ग की तरफ से पॉवर हॉऊस की ओर 02 मोटर साईकिलो मे 04 व्यक्ति आते दिखाये दिये जिनको घेराबंदी कर पकड़लिया गया
(1) अक्षय पंडित पुत्र कृष्ण शर्मा नि0 इन्दिरा कॉलोनी ओझा वाली गलीजनपद सहारनपुर उम्र 24 वर्ष
(2) अंकित कुमार पुत्र पाला नि0 ग्राम सन्तागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उम्र 23 वर्ष
(3) मोनू कुमार पुत्र हरवीर सिंह नि0 रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
(4) सूरज पुत्र सहदेव मलिक नि0 इन्दिरा कॉलोनी  थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर उ0प्र0 उम्र0 19 वर्ष
बरामदगी
1- हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल संख्या UP11M6614
2- बजाज पल्सर मोटर साइकिल संख्या UP11BW5247 ( घट्ना मे प्रयुक्त वाहन)
3- 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अक्षय और अंकित से बरामद)
4- कुल 44200/- रुपये नगद

error: Content is protected !!