हरिद्वार दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को सुरेश कुमार पुत्र रामनाथ निवासी इंदिरा बस्ती हरिद्वार कोतवाली हरिद्वार व प्रमोद मौर्य पुत्र राम कुमार मोर्य निवासी राजा गार्डन गणपति धाम फेस 3rd कनखल हरिद्वार ने अपने मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन हरिद्वार से चोरी हो जाने के संबंध में दिनांक 25 /10 /2022 को थाना जीआरपी हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 90 /22 व मुकदमा तथा अपराध संख्या 91 /22 धारा 379 भा0 द0 वि0 बनाम अज्ञात में पंजीकृत कराए गए थे
अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड हरिद्वार तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड हरिद्वार के निर्देशानुसार विवेचना के सफल अनावरण हेतु महिला उपनिरीक्षक तरन्नुम सईद के सुपुर्द की गई थी
विवेचना के सफल अनावरण हेतु थाना स्तर पर जीआरपी की गठित टीम द्वारा व मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आ रहे व्यक्तियों की लगातार भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए दिनांक 25 /10/22 को बुकिंग हॉल के पीछे टीन सेट के नीचे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से चार अभियुक्तों 1- गोविंद दास पुत्र गौतम दास निवासी 67 देवेंद्र चंद्र रोड गोविंदा खटीक रोड थाना टेगरा जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)2- मोहम्मद हर्षित पुत्र मोहम्मद खुर्शीद निवासी -41रिजला रोड थाना रिजला जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 19 वर्ष)3- प्रदीप मंडल पुत्र महादेव मंडल निवासी देवली -2 थाना- जीवनतला जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल (उम्र 34 वर्ष)4 – सहदुल मुल्ला पुत्र दुलाल मुल्ला निवासी सुनारपुर थाना-सुनारपुर, जिला दक्षिण- 24 परगना पश्चिम बंगाल( उम्र 37 वर्ष)को तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया
मुकदमा अपराध संख्या उपरोक्त से संबंधित मोबाइलों को बरामद किया गया अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी से अपराधों में रोकथाम व कमी आएगी मुकदमा वादी पुलिस उच्च अधिकारी गणों तथा रेलवे प्रशासन द्वारा अभियुक्त गणों का अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है