पीलीभीत(मनव्वर कुरैशी) हुजूर सय्यदना अब्दुल बसीर मियां उर्फ अल्लाहहू मियां साहब पीलीभीत शरीफ के 100 वे सालाना उर्स में पहुंचे सज्जादा नशीन सय्यद मेराज हुसैन साबरी शाह विलायत ख्वाजा शमसुद्दीन पाक तुर्क पानीपत(रह०) वहा पर उन्होंने मुहब्बते अहलेबैत के जिक्र से महफिल की रौनक बढ़ाई।और दरबार- ए -ओलिया में चादर व फूल पेशकर देश में अमनो अमान की दुआ कराई।महफिल में सभी मौजूद अकीद्तमंदो ने सय्यद मेराज हुसैन साबरी के खिताब से रूहानी और अहलेबैत की अजमत और उनकी मुहब्बत को अल्लाह और उसके प्यारे रसूल मोहम्मद सल्लाहू अलेय वसल्लम और उनके खानदान-ए – नवासे हसन और हुसैन की इस्लाम के लिए कुर्बानी पर रोशनी डाली और तवारिख को बयां किया।सय्यद मेराज हुसैन साबरी ने दुआ कराई जिसमे सभी सिलसिले के पीरो मुर्शद और अकीद्तमंदो ने रूहानी फैज हासिल किया।