*रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/रुड़की कलियर रोड पर मेहवड़ कलियर के बीच बाइक और टेंपो की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए हाई सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार देर रात कलियर निवासी चार युवक बाइक पर सवार होकर रुड़की जा रहे थे जैसे वे कलियर मेहवड के बीच पहुंचे तो रुड़की की ओर से तेज गति से आ रहे टेम्पू और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें नईम उम्र 20 वर्ष हाल निवासी पिरान कलियर की मौके पर ही मौत हो गई।और मोहसिन उम्र 21वर्ष,अली उम्र14वर्ष, सावेज़ उम्र 22 वर्ष हाल निवासीगण पिरान कलियर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हाय सेंटर रेफर कर दिया है पुलिस ने टेंपो और बाइक को कब्जे में ले लिया मृतक के शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है मृतक का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ये एक हफ्ता में दूसरा हादसा है जिसका कारण रुड़की कलियर रोड पर बड़े बड़े गड्डे बताए गए हैं।जनता सड़क में बड़े बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसों का शिकार हो रही है और जनप्रतिनिधि सो रहे है।कलियर का सालाना उर्स में भी जायरीनो ने इन्ही बड़े बड़े गड्ढों के रास्ते से आवा गमन किया है न तो दरगाह प्रबंधन को दिखाई दिए और न ही किसी जनप्रतिनिधि को शर्म आई।

error: Content is protected !!