हरिद्वार ,आज दिनांक 17 अक्टूबर को नमामि गंगे चंडी घाट पर सैफई से सपा सुप्रीमो की अस्थियां लेकर पहुंचे अखलेश यादव ने अस्थि विसर्जन किया, आपको बतादे की आज सपा सुप्रीमो की अस्थियां जौलीग्रांट हवाई अड्डे से अतिथियों को हरिद्वार लाया गया जिन का विसर्जन नमामि गंगे चंडी घाट पर किया गया आपको बताते चलें कि सपा सुप्रीमो की अस्थियों के विसर्जन को लेकर कई तरह की कशमकश चल रही थी जिसमें सबसे पहले अस्थियों का विसर्जन वीआईपी घाट हरिद्वार पर होना तय हुआ था जिसके बाद उक्त अस्थियों का विसर्जन हर की पौड़ी पर होने की कवायद को अंजाम दिया गया था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अस्थि विसर्जन को लेकर अखिलेश यादव द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे से फोन पर वार्ता कर अस्थि विसर्जन बहती गंगा में प्रवाहित किए जाने का आग्रह किया गया जिसके चलते सारी व्यवस्था चंडी घाट स्थित नमामि गंगे चंडी घाट पर की गई सपा सुप्रीमो की अस्थियां जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार लाई जाएंगी जिन का विसर्जन नमामि गंगे चंडी घाट पर किया गया इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी उक्त अस्थि विसर्जन कार्येक्रम में सम्मिलित हुए सपा सुप्रीमो स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियां नीलधारा में विधिविधान से प्रवाहित करा दी गई नमामि गंगे चंडी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम पुख्ता कर दिए गए थे