पिरान कलियर(मनव्वर कुरैशी) गुलफाम साबरी सभासद नगर पंचायत पिरान कलियर के नेतृत्व में सात साल से हर साल की तरह इस साल भी साबिर पाक के मैन गेट से चांद की 4 तारीख को पैदल चादर लेकर शाह मंसूर की दरगाह शरीफ में पेश की। इस मौके पर गुलफाम साबरी ने बताया है कि हम अपने साथियों के साथ पूर्व के सात सालो से चार रबीउल अव्वल को हर की तरह इस साल भी साबिर पाक के मैन गेट से पैदल चादर लेकर बड़ी अकीदत के साथ शाह मंसूर की दरगाह में हाजिरी पेशकर चादर चढ़ाते हैं ये सिलसिला इंशा अल्लाह आगे भी मुस्लसल जारी रहेगा। इनके साथ पैदल चादर ले जाने वाले साथी मेहरबान साबरी,अजीम साबरी,फिरोज साबरी, साबान उर्फ लड्डू,सोनू साबरी,आशु साबरी, सुब्हान साबरी, सहनेवाज साबरी, सावेज साबरी,साकिब साबरी,जावेद साबरी, आजाद साबरी,राजा साबरी,
सराफत साबरी,सारुक साबरी,आजाद साबरी आदि अकीदतमंद साथ में शाह मंसूर में जाकर चादर पेश कर जियारत की।
