रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
ये हक और गरीब जनता की है जीत:मोहम्मद इंतजार

सभी पूर्व प्रधानों ने एक मत होकर इंतजार के विरुद्ध खोला था मोर्चा दिग्गजों का किला ध्वस्त

पीरपुरा ग्राम पंचायत के कुल मतों की संख्या:1573
पड़े मतो की संख्या:1438
मोहम्मद इंतजार:568
मोहम्मद कादिर: 507
मोहम्मद भुट्टू : 317
केसिल : 46
मोहम्मद इंतजार ने 61 मतों से जीत हासिल की

मंगलौर/पीरपुरा/नारसन ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीरपुरा के प्रधान पद पर मोहम्मद इंतजार ने जीत हासिल कर रचा इतिहास,समर्थकों में खुशी की लहर,ये गांव पहले से ही संवेदनशील माना जाता है और यहां पर चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने जो चुनाव मैदान में थे उसने चुनाव में अपनी हार को देखते हुए इंतजार समर्थक परिवार के घर पर चुनाव से दो दिन पूर्व हमला कर दिया था हमले में आठ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। हमले के पीछे इंतजार समर्थकों को भयभीत कर चुनाव को प्रभावित करना बताया गया था। लेकिन समय रहते पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए माहोल को संभाला और पीड़ित परिवार की ओर से आई तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध मकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को सिक्योरिटी प्रदान करते हुए चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराया और गांव में बार बार पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर दंगाइयों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया गया।वही गांव के सभी पूर्व प्रधान रहे और अपने आप में दिग्गज माने जाने वाले सभी एक मत होकर मोहम्मद इंतजार के खिलाफ मोर्चा खोलकर मोहम्मद इंतजार को हराने के लिए बड़े स्तर पर काम किया लेकिन गांव की जनता के दिलो पर राज करने वाले हर दिल अजीज मोहम्मद इंतजार ने सभी विरोधी दिग्गजों के किले को ध्वस्त कर दिया।और बड़ी जीत का परचम लहराते हुए गरीब जनता को जीत दिलाई।मोहम्मद इंतजार ने कहा है की ये जीत हक की जीत है मेरी साथ मेरे गांव की गरीब जनता है जो मुझे प्यार स्नेह दिया है मैं हमेशा इनका आभारी रहूंगा और अपने हर एक गांववासी के लिए हमेशा पूर्व की तरह खड़ा रहूंगा और पहले से ज्यादा सेवा करूंगा। और मैने जो अपनी जनता से वादा किया है हर एक वादा पूरा करूंगा।मोहम्मद इंतजार की जीत से ग्रामवासियों में काफी बड़ा उत्साह है।और विपक्षियों के खेमे में उदासी नजर आ रही है और अपने अपने समर्थकों से हार पर चर्चा करते हुए देखे गए है।

error: Content is protected !!