पिरान कलियर(मनव्वर कुरैशी)
दरगाह में अवैध उगाही व जायरीनों से अभद्रता करने वाले फर्जी खादिम की शिकायत पर उपजिलाधिकारी रुड़की ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कलियर निवासी शहजाद व गुलशाद ने उपजिलाधिकारी रुड़की विजय नाथ शुक्ला को शिकायत कर बताया था की दरगाह साबिर पाक में मजार शरीफ के अंदर कुछ तथाकथित युवक फर्जी खादिम बनकर दरगाह में जियारत के लिए आने वाले जायरीनों से अवैध उगाही कर रहे हैं। और जायरीनों के मना करने पर उनके साथ अभद्रता मारपीट कर धक्का मुक्की कर बाहर निकाल देते हैं। उपजिलाधिकारी ने पुलिस को तहरीर में इमरान, मुन्ना, फरीद, आफताब, मुराद, शादाब,अमजद,आलीशान, हुरमत,फजीला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।