सिडकुल क्षेत्र में एक भूमि के हिस्से को करोड़ों में खरीदने के बावजूद भी जमीन मालिक जमीन देने से मुकर गए। आरोप है कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेने के बावजूद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि सलेमपुर महदूद गांव में चार करोड़ बीस लाख में मंगना पत्नी बलबीर सिंह के साथ एक जमीन का सौदा तय किया था। दोनों के बीच एक समझौता हुआ था। शिकायतकर्ता पार्टनर के साथ साढ़े 83 लाख रुपये बतौर बयाना देकर भूमि के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री कराई थी। अप्रैल 2021 में मंगना की मृत्यु हो गई। इसके पहले भूमि मंगना के नाम पर थी। लेकिन मंगना के बेटों ने जमीन का सौदा दोबारा 4.50 करोड़ में तय किया। इसका भी इकरारनामा चार अप्रैल 2021 में दोनों पक्षों के बीच हुआ था।
21 फरवरी 2022 में जमीन की रजिस्ट्री कराने पर सहमति बन गई। 1.20 करोड़ रुपये भी इकरारनामे के साथ दे दिए गए। 55 लाख रुपये भूमि डेवलपमेंट चार्ट में दे दिए। बावजूद इसके जमीन मालिकों के मन में बेईमानी आ गई और आरोपी जमीन की रजिस्ट्री कराने तहसील नहीं पहुंचे। जब आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने रजिस्ट्री कराने से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि गाली गलौज करते हुए रकम नहीं देने और जान से मारने की धमकी दी गई।