रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की/सफरपुर/जिला हरिद्वार में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत चुनाव मतदान तिथि नजदीक आने पर चुनाव में रोमांचकता बनती जा रही है।जिला पंचायत सफरपुर वार्ड नंबर 24 पर क्षेत्र के सभी गांवों में जीरो ग्राउंड रिपोर्ट करने पर प्रत्याशियो की स्थिति जानी तो जिला पंचायत सीट सफरपुर वार्ड नंबर 24 मे मुरसलीन वाहिद व मोहम्मद अयाज बनता नजर आया । मुरसलीन वाहिद की स्थिति जीरो ग्राउंड रिपोर्ट में मजबूत नजर आई ।

मतदाताओं से पूछने पर बताया कि मुरसलीन 10 सालो से लोगों के बीच सेवा कर रहे हैं। जो पिछली बार बहुत कम अंतर से हारने के बाद भी हमारे बीच बने हुए हैं। लोगों के लिए रात दिन कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं ।बिना जनप्रतिनिधि चुने ना हुए भी हम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं तो हम उनको कैसे भूल जाए ।इस बार हमें राजनीतिक चेहरा नहीं बल्कि विकास पुरुष चेहरा चाहिए जो कि मुरसलीन में दिख रहा है।

एक मतदाता ने अपना नाम ना बताते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी केवल चुनाव तक ही मैदान में नजर आते हैं उसके कोई हमारा हाल जानने भी नहीं आता है। केवल मुरसलीन भाई हमारे बीच में बने रहते है। इस बार हम अपना जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य के रूप में मुरसलीन भाई को जीतायेगे। पिछली बार की कमी को इस बार पूरी करेंगे।

error: Content is protected !!