*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी,संपादक:मनोज कश्यप*
मंगलौर/पीरपुरा/ मोहम्मद इंतजार व मुजफ्फर अली ने टीम के साथ घर घर जाकर जनता से वोट देने की अपील की इनके साथ काफी संख्या में ग्रामीण व समर्थक साथ रहे मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि हम अपने ग्रामवासियों से वोट देने की अपील कर रहे है। और हम और प्रत्यासियों की तरह नहीं है जो चुनाव के समय जनता के बीच जाते है और उनके वोट लेकर पांच साल गहरी नींद में सो जाते है। हम तो हर समय जनता के बीच रहते है और हर समय इनके दुख दर्द में हमेशा इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। जो हमारे द्वारा अपने गांव के लिए किया है वो सबके सामने है।और हमारा सबसे पहला मुद्दा गांव का विकास हे जिसको लेकर हम हमेशा संघर्षरत रहे है और हमेशा रहेंगे। और वर्षो से हम इस पर कार्य कर रहे है।और आगे भी हमारे कार्य जारी रहेंगे। लेकिन पीरपुरा गांव में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।लोगो का कहना है कि विपक्षी चाहे जितने जोर लगा ले मोहम्मद इंतजार द्वारा वर्षो से कराया विकास कार्ये कोई भी गांव वासी फरामोश नही करेगा।और एक एक वोट मोहम्मद इंतजार के पक्ष में देकर अहसान चुकाएंगे।और आगे भी मोहम्मद द्वारा गांव में बारात घर हर चौराहे पर सीसी टीवी कैमरे और गांव की हर गली हर खंबे पर सोलर लाइट आदि कार्ये भी मोहम्मद इंतजार ही ने कराने का वादा किया जो अपने हर वादे को पूरा करते चले आ रहे हैं और आगे भी कराएंगे।इनकी युवा टीम एक बहुत ही मजबूत टीम नजर आ रही हे जो इनके समर्थन में दिन रात इनके लिए काम कर रहे है।युवाओं का जोश देख ऐसा प्रतीत होता है कि ये चुनाव प्रधान पद प्रत्यासी मुजफ्फर अली का एक तरफा चुनाव नजर आ रहा है इसी कारण अन्य प्रत्यासी मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेकों हथकंडे अपना रहे है लेकिन वे हर मोर्चे पर फेल नजर आ रहे है।और हर तरफ मुजफ्फर अली जिंदाबाद,मोहम्मद इंतजार जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे है।जब युवाओं का जज्बा इनके सर चढ़कर बोल रहा है। तो चुनाव तो मुजफ्फर अली के पक्ष में साफ साफ दिखाई दे रहा है।
