*रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर (मनव्वर कुरैशी) बस कुछ दिन शेष बचे है ग्राम पंचायत चुनाव के, 26 सितम्बर को मतदान और 28 सितम्बर को मतगणना,जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है ऐसे ही हर प्रत्यासी एड़ी चोटी के जोर लगाने में लगा हुआ है लेकिन पीरपुरा गांव का एक प्रत्यासी ऐसा भी है जो दो वर्षो से गांव वालो की बिना किसी पद के सेवा करता आ रहा है और जो आज भी ग्रामवासियों की सेवा जारी रखे हुए हैं जो पूर्व भांति आज भी पूरे गांव में नाली,नालों, सड़को आदि की साफ सफाई आदि कार्य पूर्व की भांति करा रहा है और गांव की जनता के दिलो पर राज कर रहा है। पूरा चुनाव मोहमद इंतजार के पक्ष में जाता देख विरोधियों ने बोखलाहट में गांववासियों पर अनाप शनाप टिप्पणी करनी शुरू कर दी है जिससे इनका कुछ बचा खुचा चुनाव भी खिसकता हुआ नजर आ रहा है। और मोहम्मद इंतजार के पक्ष में जाता दिख रहा है।मोहम्मद इंतजार का कहना है कि हम चुनाव में जनता की और बेहतर सेवा करने के लिए उतरे न की किसी योजना की धनराशि या बंजर जमीनों को अपने लोगो को कब्जाने की नियत से हमने हमेशा अपने स्तर पर गांव का विकास गांव वालो सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।
