*रिपोर्ट:ब्यूरोचीफ:मनव्वर कुरैशी,संपादक:मनोज कश्यप*
रुड़की/हरिद्वार जिला पंचायत की सीट सफरपुर प्रत्याशी मुरसलीन चुनावी मैदान में है और इनका चुनाव चिन्ह का निशान “गमला” है जो अब क्षेत्र के लोगों के दिलों में बस चुकी है इस जिला पंचायत की बागडोर संभाल रहे दिग्गज नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज करते हैं क्षेत्र के लोगों के घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं क्षेत्र की जनता भी मुरसलीन को पूर्ण समर्थन दे रही है। मुरसलीन वाहिद ने कहां है कि मे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद से भारी मतों से यह चुनाव जीतकर क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा और विकास कार्यों में कोई भी बाधा नहीं आने दूंगा मुरसलीन के बढ़ते जनाधार को देखते हुए चुनाव मैदान में अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है मानो यह लग रहा है कि क्षेत्र में चारों तरफ से युवाओं द्वारा मुरसलीन जिधर से काफिला गुजर रहा है उधर लोग मुरस लीन को पलको पर बैठा रहे है।और चारो और इन्ही की जीत के चर्चे हो रहे है।और जनता समर्थन देने के साथ हीं आशीर्वाद भी दे रही है।