*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
*मंगलौर* हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्यासियों की धड़कने तेज होती जा रही है। और पंचायत चुनाव में गर्माहट बढ़ गई और धीरे-धीरे गांव में प्रचार प्रसार का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में मंगलौर के नारसन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा प्रधान पद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेड्स) के छोटे भाई मुजफ्फर अली।और अलीशा ट्रेड्स की पूरी टीम चुनाव प्रचार में लगी हुई है।और पूरे गांव में जगह जगह नुक्कड़ सभाओं का दौर शुरू हो गया है। हर वर्ग हर समुदाय का समर्थन मिलता देख प्रधान पद प्रत्यासी मुजफ्फर अली गद गद नजर आ रहे है। इस अवसर पर मोहमद इंतजार ने बताया है कि हमारे द्वारा पूरे गांव में नुक्कड़ सभाएं की जा रही है जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंच रहे है और अपना प्यार स्नेह की साथ साथ भारी समर्थन मिल रहा हे। नुक्कड़ सभाओं में मोहम्मद इंतजार ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आने वाली 26 सितंबर को आइसक्रीम के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर मुजफ्फर अली को भारी मतों से कामयाब बनाए इनकी कामयाब हर एक ग्रामवासी की कामयाबी होगी।वही गांव के वोटरों ने भी मन बना लिया है कि इस बार मुजफ्फर अली को भारी मतों से विजय बनाएंगे और मोहम्मद इंतजार के हाथो को मजबूत करेंगे।पूरे गांव में भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।जिससे कि इनके विरोधियों के खेमे में बेचैनी देखी जा रही है। दिन प्रति दिन चुनाव मुजफ्फर अली के पक्ष में जाता दिख रहा है। अब बात करें गांव के हर समुदाय हर वर्ग के वोटरों ने मन बना लिया है कि अपने गांव का वर्षो से विकास कराने वाले अपने चहेते बड़े भाई मोहम्मद इंतजार को भारी मतों से चुनाव में जिताएंगे।और अपने गांव का बड़े स्तर पर विकास कराएंगे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।और विरोधियों के खेमे में सन्नाटा देखने को मिला।
