हरिद्वार / धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ियो की एक जरा सी भूल से बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा आज हरिद्वार से जल भर कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कावडिए की मोटर साइकिल ग्रुप में उस समय हड़कम मच गया जब उनमें से एक साथी की अपाची मोटर साइकिल में अचानक से आग लग गई।

मोटर साइकिल सवार भोलो ने कूद कर अपनी जान बचाई जितनी देर में आस पास के लोग कुछ समझ पाते उतनी देर में मोटर साइकिल धू धू करके जलने लगी। तत्काल मौके पर पहुंची बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पुलिस ने तुरन्त सजगता दिखाते हुए स्थिति को अपने हाथ में लिया और आस पास से गुजरने वाले सभी कावडियो का रूट परिवर्तन किया जिससे बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा है।

पुलिस के अनुसार एक अपाची मोटर साइकिल जो की हरिद्वार दिशा से आ रही था जिसका साइलेंसर निकाला हुआ था उसमे अचानक से चिंगारी निकली जिसने पूरी मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया यदि मोटर साइकिल सवार कावड़ियों ने कूद कर अपनी जान न बचाई होती तो वह भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

जिस तरह से कावड़िए मोटर साइकिल के साइलेंसर निकाल कर हरिद्वार पहुंच रहे है वह अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है।एक जरा सी चूक कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

Don't Miss

error: Content is protected !!