हरिद्वार /लोहे के सरीयों को कट्टे में भरकर ले जाते हुए दो शातिर थाना भगवानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं आपको बतादे की शिकायतकर्ता शाहनवाज पुत्र रिजवान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर मोहनपुर, रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज जब मैं अकबरपुर कालसो चौक के समीप अपने खेत पर लगे गन्ने को देखने गया तो मैने देखा कि दो व्यक्ति हमारे खेत में रखे सरीये को मोड़-मोड़कर कट्टों में भरकर ले रहे है, जैसे ही उन्होने मुझे देखा तो वह उस कट्टे को खेतो के रास्ते ले जाकर भाग जाने के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 558/2022 धारा-379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा उक्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु हल्का प्रभारी सिकरौढा उ0नि0 दीपक चौधरी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से उक्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। जिसके चलते दिनांक- 25.जून को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1-राशीद पुत्र आबीद निवासी ग्राम खेलड़ी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व 2-कादीर पुत्र आबीद निवासीगण खेलडी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को एक प्लास्टिक का कट्टे में रखी लोहे की सरीये के साथ सिकरौढा रोड़ भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।