हरिद्वार / सिडकुल थाना क्षेत्र में युवक पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई हैं आपको बतादे की जिस वक्त युवक पर चाकुओ से हमला किया गया उस वक्त युवक सिडकुल स्थित ALF इंजीनियरिंग कंपनीसे छुट्टी के बाद युवक अपने घर जा रहा था इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने युवक पर हमला कर दिया, हमले में घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित कुमार पुत्र ओंकार सिंह निवासी राजकपूर अमरोहा के रूप में हुई हैं ,थाना सिडकुल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।