मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार / थाना पथरी पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन करने वाले 3 अभियुक्त  गिरफ्तार  किये हैं जिन पर अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन करते हुए  अंतर्गत धारा 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर परभाई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं  आपको बतादे की  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार  के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध कारोबार की रोकथाम व सत्यापन अभियान  के अनुपालन में   पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,  क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार  के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत  अवैध कारोबार की रोकथाम व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई  दिनांक 4 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गाडोवाली  में दबिश दी गई जहां से अभियुक्त 1- जाकिर पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी मोहल्ला कोटरावन निकट माता मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड, 2-अलीशेर पुत्र बशीर अहमद निवासी जमालपुर कला कनखल हरिद्वार 3-हारुन पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सटला थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश को अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन करते हुए  अंतर्गत धारा 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया पकडे गए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है

 फैक्ट्री से बरामद कच्चा / तैयार शुदा माल व  उपकरण

(1)  1 ड्रम सिल्वर रंग बारूद पाउडर से भरा

(2)  १  चुंबक यंत्र लोहे के बारीक कण एकत्रित करने वाला ,

 (3)  २  लकड़ी के यंत्र जिसमें फुलझड़ी, सुखाने के उपकरण

(4)  तीन सफेद प्लास्टिक के कट्टे जिसमें चमकीली फुलझड़ी बनाने का बुरादा

(5)  २ लकड़ी का फर्मा जिसमें लोहे की तार लगी हुई है

 (6)  30  फर्में लकड़ी के उपकरण फुलझड़ी बनाने के

(7)  12 पेटी जिसमें छोटी बड़ी तैयार फुलझड़ी  के  पैकेट,

(8)  5  ढेर खुले फुलझड़ी बनी हुई जो 7 पेटियों में रखा गया है,

(9)  एक पैकेट जिस  पर सनलाइट पन्निया दो गड्डी रैपर फुलझड़ी तैयार करने के पैकेट

error: Content is protected !!