मुख्यमंत्री के1मीटर के दायरे में आने वाला हर व्यक्ति हो जाये स्वयं 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन-जिलाधिकारी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के1मीटर के दायरे में आने वाला हर व्यक्ति हो जाये स्वयं 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन यह फरमान जिलाधिकारी हरिद्वार ने अपील जारी करते हुए दिया हैं उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत के दिनांक 20 मार्च के हरिद्वार दौरे के दौरान आयोजित समारोह एवं बैठकों में जो भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, संत, पत्रकार एवं अन्य अत्यधिक जोखिम वाले व्यक्तियों जो कि मुख्यमंत्री के 1 मीटर के दायरे में रहे हैं तथा जिनके द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया है और अत्यधिक समीप आए सभी व्यक्ति अति जोखिम वाले श्रेणी में आएंगे। उक्त सभी व्यक्ति दिनांक 20 मार्च से स्वयं 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे। दिनांक 25 मार्च को अपनी कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच अवश्य करवाएंगे एवं अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखेंगे। साथ ही कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01334-239072 पर संपर्क करेंगे। कम जोखिम वाले व्यक्ति जो कि अति जोखिम वाली श्रेणी से बाहर हैं परंतु उनके द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है। वह भी अपने स्वास्थ्य की निगरानी 14 दिनों तक रखेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएंगे तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, श्रद्धेय संतो, पत्रकारों एवं अन्य संपर्क में आए व्यक्तियों से अपील की है कि वह जनहित में कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार का पालन करेंगे जिससे संक्रमण की रोकथाम की जा सके।फिलहाल मुख्यमंत्री स्वयं 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे।