मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार 8 मई गंगा महोत्सव संस्था की ओर से धूमधाम से मनाया गया। मां गंगा का जन्म उत्सव हनुमान घाट, कुशा घाट बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, श्रवण नाथ बाजार, अप्पर रोड, भल्ला रोड, विष्णु घाट, रामघाट से निकाली गई मां गंगा की शोभायात्रा में भारी तादाद में मोती बाजार, कुशा घाट मार्ग, हनुमान घाट इत्यादि क्षेत्रों के व्यापारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए धूमधाम के साथ मां गंगा की शोभायात्रा निकालकर मां गंगा जन्म उत्सव मनाया।

पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा वह परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने मां गंगा की शोभायात्रा में शिरकत कर मां गंगा के गुणगान के साथ धूमधाम के साथ भजन कीर्तन करने हुए मां गंगा के जयकारे  का उद्घोष किया। इस अवसर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना काल समाप्त होने के उपरांत मां गंगा का जन्म उत्सव हरिद्वार वासी बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। उन्होंने कहा मां गंगा हमें प्रेरणा देती है कि मानव जीवन में शीतलता वे धैर्य बनाकर मानव के कल्याण के लिए प्रत्येक मनुष्य को अग्रिम रहना चाहिए।

परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा आज से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से प्रारंभ हो गई है और मां गंगा आने वाले करोड़ों तीर्थ श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बना कर रखें। उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्री मां गंगा की मर्यादा को बनाने में अपना सहयोग करें मां गंगा में कूड़ा करकट पुराने कपड़े ना डालें मां गंगा की शीतलता, अमरलता, स्पर्श कर्मा गंगा का आशीर्वाद ग्रहण करें मां गंगा की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए राजेश खुराना, हिमांशु आडवाणी, अनु गर्ग, आशु शर्मा, माधव बेदी, हिमांशु गुप्ता, दीपक शर्मा, कुमार सिंह, मंडवाल आकाश बंसल, चीनू गर्ग, नवीन अग्रवाल, पुलकित कुकरेजा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!