मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार। देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें समिति की कार्यकारिणी के चुनाव पर चर्चा कर  समिति की कार्यकारिणी में बदलाव किया गया ।। बैठक में 24 अप्रैल को आयोजित समिति के वार्षिक कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई।

बैठक में समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी ने वार्षिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूरी कार्यकारिणी की सराहना की। कोषाध्यक्ष योगेंद्र पुरोहित ने समिति के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।

बैठक में विजय शंकर चौबे को सर्वसम्मति से समिति का सचिव  मनोनीत किया इसके साथ ही दिनेश चंद्र सकलानी  अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र भट्ट, बीएस शर्मा एवं मुकेश कुमार चंदोलिया उपाध्यक्ष, योगेंद्र पुरोहित कोषाध्यक्ष,अरविंद शुक्ला एवं प्रवीण कुमार सिंह, सह कोषाध्यक्ष, शिवनंदन एवं मनोज भट्ट  सह सचिव,  अतुल कुमार, नंदन सिंह कठायत, रितुराज चौहान, रमेश गौड़, कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत किए गए ।

समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी ने वार्षिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त  कार्यकारिणी की सराहना की।  बैठक में विजय शंकर चौबे, संजीव कुमार, अतुल कुमार, सुभाष चंद्र खाती, बीएस शर्मा, प्रकाश चंद्र भट्ट, ओम प्रकाश थापा, जितेंद्र असवाल, सतेश्वर प्रसाद, प्रवेंद्र सिंह, शिवनंदन, मनोज कुमार, अरविंद शुक्ला, मनोज भट्ट, जीवन प्रकाश, राजेंद्र कुमार, भागचंद असवाल, प्रवीण कुमार सिंह, वेद प्रकाश पांडे, रमेश गौड, भैरव दत्त नैनवाल आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!