मनोज कश्यप, हरिद्वार

सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एसआईए ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने खेलकूद प्रतियोगिता के तहत इंडस्ट्रियल T20 क्रिकेट लीग सीजन 2 का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में सिडकुल की कंपनियों किरभी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कंज प्रोडक्ट, c&s ,गोदरेज ,सायनोकेम, गिन्नी, इंडो-एशियन, टीसीपीएल, हैवेल्स, विजय इलेक्ट्रिकल्स तथा विप्रो की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि धनपाल ips कमांडेंट 40 वी वाहिनी पीएसी और सुरजीत सिंह, पवार डिप्टी कमांडेंट 40 वी वाहिनी पीएससी ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच विप्रो एवं सायनोकेम के मध्य में खेला गया। विप्रो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विप्रो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन का लक्ष्य साइना केम को दिया। सायनोकेम की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 166 रन ही बना पाई और उसे 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। विप्रो की ओर से सर्वाधिक 52 रन की पारी रोहित ने खेली। सायनोकेम की ओर से गेंदबाजी करते हुए धीरज और शैंकी ने दो-दो विकेट लिए। सायनोकेम की ओर से सर्वाधिक 82 रन की पारी अमन पांडे ने खेली, वहीं विप्रो की ओर से आदित्य ने गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट लिए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ददन पाल और सुरजीत सिंह पवार ने विजेता टीम उपविजेता टीम एवं टूर्नामेंट के विभिन्न मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने टीम के प्रदर्शन एवं खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कंपनियों के कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल शारीरिक तथा मानसिक तंदुरुस्ती एवं स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।

उन्होंने SIA द्वारा समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की भी सराहना की। टूर्नामेंट का आयोजन करने में अरुण सारस्वत अध्यक्ष SIA और सुरेंद्र पाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा दोनों की ओर से सभी टीमों के प्लांट हेड और एचआर हेड को प्रतिभाग कर रोमांचक एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही सभी टीमों द्वारा टूर्नामेंट के दौरान दिखाई गई खेल भावना की सराहना की।

उन्होंने कहा कि भविष्य में अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाने के क्रम में जुलाई माह में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड स्कूल के अनुराग जैन के योगदान की विशेष सराहना की।

error: Content is protected !!