मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार जगजीतपुर क्षेत्र में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा से स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल झपट कर फरार होने लगे तभी छात्रा के द्वारा शोर मचा दिया गया, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों ने स्कूटी सवार झपट्टा मारने वाले पीछे बैठे अभियुक्त को खींच लिया, जबकि पकड़े गए अभियुक्त का स्कूटी सवार साथी फरार होने में कामयाब रहा। छात्रा के पिता की ओर से उक्त घटना के संबंध में तहरीर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश सक्सैना निवासी गणपति धाम 233 राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल की बेटी रविवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा जब घर के पास पहुंची इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने छात्रा के हाथ से मोबाइल झपट कर फरार होने लगे कि तभी छात्रा के द्वारा शोर मचाते हुए स्कूटी का नंबर नोट कर लिया गया। छात्रा का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने स्कूटी सवार का पीछा कर पीछे बैठे युवक को खींच लिया। जबकि उसका दूसरा साथी स्कूटी लेकर फरार होने में कामयाब रहा।

जगजीतपुर चौकी प्रभारी रमेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि छात्रा से मोबाइल झपट्टा मार कर भाग रहे स्कूटी सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा है। छात्रा के पिता की ओर से घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी वंश निवासी कुमार गढ़ा कनखल हरिद्वार से पूछताछ कर रही है जल्दी दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!