हरिद्वार आज दिनांक 21 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे पर आने वाले हैं यहां हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री सबसे पहले हरिहर आश्रम कनखल पहुंचें जहां जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री जगजीतपुर स्थित बनने वाले मेडिकल कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण करने पहुचे । आपको बताते चलें कि चुनाव के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव के परिणाम आने से पहले संतों का आशीर्वाद लेने के लिए धर्म नगरी हरिद्वार में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता हमारी भावनाओं को जानती है, और इस बार मतदान करने के लिए मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से अस्वस्थ हैं, और इस बार भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कहा कि समस्त उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं जिस कड़ी में हरिद्वार से पहला मेडिकल कॉलेज बनाकर इसकी शुरुआत कर दी गई है। धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के कार्य में कोई रुकावट ना आए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा की 2024 तक कोलेज पूर्ण रूप से तेयार हो जायेगा।

error: Content is protected !!