हरिद्वार / तहसील सभागार में आयोजित समारोह में अधिवक्ता एवं हरिद्वार सीट से बसपा के प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।शपथ लेने वाले पदाधिकारियों अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सचिव मयंक जैन, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष नवीन बंसल, ऑडिटर महेश गर्ग ने शपथ ग्रहण की।

बसपा के प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने कहा कि संगठन की ताकत एकता में होती हें उन्होंने कहा की वादकारियों व अधिवक्ताओं के हितों के लिए संगठित होकर कार्य करें, जिससे संगठन मजबूत बन सके।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों का संरक्षण करते हुए वादकारियों को न्याय दिलाना ही एसोसिएशन का उद्देश्य है।उन्होंने कहा की सभी अधिवक्ताओं को संगठित कर संगठन हित में होने वाले कार्य को प्रमुखता से किया जाएगा।

उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं के साथ होने वाले किसी भी अन्याय के मामले में बार एसोसिएशन उसके साथ है।   इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पहल सिंह वर्मा, चुनाव अधिकारी वृंदावन बिहारी, राजकुमार उपाध्याय, नवनीत जायसवाल, सुभाष चौधरी, महेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, विशान्त रावत, नीतू श्रीवास्तव, विनय कुमार, अमित चौहान, पवन सिंघल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!