हरिद्वार / अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर सिडकुल थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक यूवक के साथ हजारो रूपए की ठगी करने का मामला संज्ञान में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ठगी शुभम कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी नवोदय नगर के साथ की गई हें पीड़ित का कहना है कि उसके पास एक अनहोन नम्बर से फोन कॉल आई थी । सामने वाले ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बदले में पांच हजार रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराई गई।

फोन पर मोजूद ठग की बातों में आकर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद फिर से अलग प्रक्रिया बताकर रुपयों की डिमांड की गई। ऐसे ही चार बार मे साढ़े पन्द्रह हजार रुपये ठग लिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं साइबर क्राइम को जानकारी दी जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की वैधानिक कार्येवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!