पटाका बनाने वाली फेक्ट्री में आग लगने से हुई जानमाल की भारी हानि,पुलिस प्रशासन बचाओ कार्य मे जुटा
मुनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/कलियर दरगाह जिलानी क्षेत्र में कई दिन से चोरी छिपे पताका बनाने का कार्य चल रहा था।इस कार्य को शातिर संचालक द्वारा पुलिस व प्रशासन की अनुमति के बगैर ही अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है।लेकिन सूत्रों का कहना यह भी है कि जिस मकान में यह कार्य चल रहा था उसके मालिक को पूरी जानकारी थी।कलियर स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण 5 मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिसमें 2 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं। वही मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मी बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं।
कलियर में हज हाउस के समीप एक पटाखा फैक्ट्री है बताया गया है कि दोपहर के समय पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर मजदूर लंच के लिए बाहर गए हुए थे और हादसे के समय 5 लोग फैक्ट्री के अंदर थे जिसमें से 2 लोगों के शव बुरी तरह झुलसे हुए मौके से बरामद हुए हैं। वहीं सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी वहीं पुलिस और दमकल विभाग बचाव कार्य मे जुटा हुआ है।

error: Content is protected !!