हरिद्वार। चुनाव प्रेक्षक- के0आर0 मीणा, संजय खण्डारे, एच.पी.एस. सरन, अरविन्द पाल सिंह सन्धु, डॉ0 अशज सिंह, एम. मुथ्थुकुमार, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की उपस्थिति में 11 फरवरी दिन शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जरवर्स का रेण्डामाइजेशन किया गया। इसमें पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जरवर्स का आवंटन किया गया।
पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जरवर्स का रेण्डामाइजेशन करने के पश्चात चुनाव प्रेक्षकों, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जरवर्स की सूची का प्रिण्ट आउट निकाला गया तथा उनका अवलोकन किया गया, जिसे प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एल0 शाह, एडीआईओ(एनआइसी) यशपाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
