रिपोर्ट:तसलीम क़ुरैशी
खानपुर/विधानसभा खानपुर प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी ने मुख्य चुनाव कार्यालय लँढोरा स्थित एक प्रेस वार्ताकार आगामी 11 फरवरी को आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद के आगमन पर सम्पूर्ण खानपुर विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया जाएगा। साबरी ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की साथ उत्तराखण्ड पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह,उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद अहतशाम एवं भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिन्दे,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आज़ाद एवं उपाध्यक्ष अबूजर खान,एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या भी उपस्थित रहेंगे।और जनजन तक पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र एवं नीतियों से जनता को अवगत कराकर पार्टी को वोट करने की अपील की जाएगी।हाजी शमीम साबरी ने चुनावी मुद्दों को लेकर कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य,बेरोजगारों को रोजगार,क्षेत्र में रोजगार के साधन,सड़के बिजली पानी मूल समस्याओ पर काम किया जाएगा।हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के विकास किया जाएगा।ये ही हमारी पार्टी की नीतियां है।और हमारा लक्ष्य भी।

error: Content is protected !!