हरिद्वार /बहादराबाद जयदयाल सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम अत्मलपुर बौगला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम अत्मलपुर बौगला में गुरू द्रोण स्कूल के पीछे खेत में चारों ओर लगी तारबाड़ से लोहे की 6.5 फीट की एंगल दिनांक 8 फरवरी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सुचना दर्ज कराइ गई थी जिसके चलते थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0 111/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणो को दी गई, अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकजनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में शीग्र अतिशीग्र उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्त टीटू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बौगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार, सूरज उर्फ छोटू पुत्र राजेश उर्फ काकू निवासी ग्राम बौगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार, दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम बौगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गए अभियुक्त गणो की निशानदेहि पर चोरी किये गए 15 अदद लोहे की एंगल को भी बरामद कर लिया गया ,पकडे गए अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।