हरिद्वार वर्तमान में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मध्य नजर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अवैध स्मेक, शराब तस्करी ,नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान, थाना सिडकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र सूर्य प्रकाश ग्राम विस्वा थाना सीतापुर हाल निवासी महादेवपुरम को अवैध शराब की तस्करी करते महादेवपुरम से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 5 पेटी देसी शराब की बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्त अशोक के विरुद्ध थाना सिडकुल में मुकदमा संख्या 96 /2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद उनियाल, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह थाना सिडकुल, कॉन्स्टेबल गोपी थाना सिडकुल, कॉन्स्टेबल कांति राम थाना सिडकुल आदि पुलिस कर्मचारी सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!