रिपोर्ट:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर/आज विधानसभा पिरान कलियर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम एवं उत्तराखंड प्रभारी श्री दिनेश मोहनिया विधानसभा पिरान कलियार के सुनहरा गांव में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क ग्राम सुनहरा में महिलाओं ने किया आम आदमी पार्टी को समर्थन और बताया यह हम नहीं बोल रहे हैं आम जनता बोल रही हैं इस बार उत्तराखंड में भी केजरीवाल सरकार चाहिए उत्तराखंड की जनता ने ठाना है केजरीवाल मॉडल लाना है और उन्होंने बताया प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम का एक तरफा माहौल बनता जा रहे हैं और यह एक ऐतिहासिक जीत की तरफ कदम बढ़ते जा रहे हैं प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने बताया की पार्टी के वादों के साथ-साथ पिरान कलियर विधानसभा में विकास के वह सभी कार्य पूरे किए जाएंगे उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी ऊपर जोर शोर के साथ जनता से संवाद किया।
