हरिद्वार आज दिनांक 6 फरवरी दिन रविवार को हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद के प्रचार वाहन मैं होने वाले भजनों का क्षेत्रवासी आनंद ले रहे हैं। आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चुनावी माहौल गर्म है सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरीके से क्षेत्र में जन प्रचार कर रहे हैं उसी कड़ी में हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद ने प्रचार का एक अलग ही अनोखा तरीका अख्तियार किया है। आपको बता दें कि स्वामी यतिस्वरानंद चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार वाहन मैं कलाकारों के द्वारा भजनों के माध्यम से चुनाव प्रचार करवा रहे हैं ।जिसके चलते क्षेत्र में भक्ति में माहौल बनाते हुए क्षेत्र की जनता भजनों पर व्यक्ति भी नजर आ रही है। और भजनों का आनंद उठा रहे हैं प्रचार वाहन के द्वारा जनता को भाजपा के रीति और नीति से भी अवगत कराया जा रहा है। साथ ही जनता से अपील भी की जा रही है कि अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी को ही दें।