हरिद्वार वर्तमान में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध स्मैक शराब तस्करी नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोनू पाल पुत्र शिवराज पाल निवासी शाहपुर बुढ़ाना थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी शिव मंदिर के सामने वाली गली ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को ब्रह्मपुरी रावली महदूद में मारुति जेन कार संख्या UK 7DD 5917 को कार में अवैध देसी शराब परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया पकड़े गए अभियुक्त के पास से 96 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए बताया जा रहा है कि जिस वाहन में शराब मिली उस वाहन पर बसपा प्रत्याशी ओमपाल सिंह के प्रचार का बैनर भी लगा हुआ था जिससे प्रतीत होता है कि उक्त शराब चुनाव में शराब के शौकीन मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाए जा रही थी पकड़े गए अभियुक्त मोनू पाल पर थाना सिडकुल में मुकदमा संख्या 94 /2022 धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!