रिपोर्ट:-तसलीम क़ुरैशी
भगवानपुर/मनव्वर क़ुरैशी।विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र के सुनेहेटी आल्हापुर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश और पूर्व विधायक चौधरी यशवीर ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराया। कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना ही लक्ष्य है सरकार विपरीत होने के बावजूद भी क्षेत्र में ऐसे कई कार्य किए गए जिनके लिए डटकर प्रस्ताव पास कराए गए। उन्होंने कहा कि विकास करना ही प्राथमिकता है । पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सर्व समाज की पार्टी है। कांग्रेसी हर वर्ग का विकास करती है। इस दौरान सेठपाल परमार, चौधरी हुक्म सिंह, प्रधान जय हिंद, चौधरी अक्षय, चौधरी रामपाल सिंह, चौधरी आदेश सिंह, निर्मल सिंह, चौधरी अंचल, विकास चौधरी, श्याम सिंह, जयपाल चौधरी, नरेश चौधरी, निर्जन सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह, राजकुमार, भूरा चैयरमैन, गौरव चौधरी, अवनीश चौधरी, टिटू चौधरी, शुसील चौधरी, राजपाल चौधरी,उदय त्यागी, दुष्यंत त्यागी, रणधीर चौधरी, रूप चौधरी, आबाद अली, पुनीत कश्यप, मेहक सिंह चौधरी, अंकित कुमार आदि लोग मोजूद रहे ।

error: Content is protected !!