हरिद्वार आज दिनांक 5 फरवरी दिन शनिवार को सपा से हरिद्वार शहर प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने भूपतवाला क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में डोर टू डोर वोट मांगे आपको बताते चलें कि सपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने आज हरिद्वार के भूपतवाला, मुखिया गली, रानी गली ,पीपल वाली गली, भारत माता पुरम, सत्यम विहार, जैन मंदिर, दुर्गा नगर, पावन धाम, खड़खड़ी और भीमगोडा आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की, साथ ही क्षेत्रवासियों को समाजवादी पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराते हुए क्षेत्र के विकास युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र परासर, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव कुमार दत्ता, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण शंखधर, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा, जौनसारी सचिन मिश्रा, विपिन किमोठी, सुषमा अग्रवाल, सोनिया त्यागी, तरुण अग्रवाल, कनक कश्यप, बादल शर्मा, राकेश शर्मा, सौरभ, सिद्धार्थ सिंह, आदि लोगो के साथ दर्जनों कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में साथ रहकर जनता से साईकल के बटन दबाकर वोट देने की अपील की।