कनखल हरिद्वार बीती देर रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित अपार्टमेंट से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के यहां छापामारी करवा कर भारी मात्रा में शराब और नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की खेप पकड़ी। आपको बताते चलें कि चुनाव 2022 के मध्य नजर मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ।उसी क्रम में शराब के शौकीन मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।उसी कड़ी में बीती देर रात कनखल स्थित दिनेश कालरा के अपार्टमेंट 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ लगभग 4 पेटी दवाओं की भी बरामद की गई हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने छापामारी की कार्यवाही की। कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना के बाद कांग्रेस के हरिद्वार शहर प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गए और भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए भाजपा प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे कारनामो की  पोल खोलते  नजर आए।

error: Content is protected !!