हरिद्वार / भेल रानीपुर हरिद्वार में आज दिनांक 3 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को 26 भेल रानीपुर क्षेत्र में एआईसीसी कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह के द्वारा शिवालिक नगर एवं बहादराबाद क्षेत्र के बुथ कमेटियों की एक बैठक ली गई। जिसमें कॉन्ग्रेस विधायक प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान के मुख्य चुनाव अभिकर्ता कैलाश प्रधान , महेश प्रताप राणा, ओपी चौहान, बीएस तेजियान, प्रवीण चौहान आदि ने बूथ कमेटियों के संबंध में जानकारी दी। एआईसीसी कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि आज जनता भाजपा के द्वारा किए गए झूठे वादों से त्रस्त होकर अब बदलाव के मूड में है और कांग्रेस पार्टी पर जनता का विश्वास बना हुआ है, इस विश्वास को और अटूट करने के लिए जनता के बीच जाकर हर कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी की और रीति से अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार है, और परिवार के हर सदस्य पर एक जिम्मेदारी होती है, और वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी लगन और मेहनत से करता है ।कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता उसके परिवार का हिस्सा है, और उत्तराखंड इस परिवार का घर, और इस घर को मजबूत बनाने के लिए जनता का समर्थन जरूरी है। उन्होंने कहा की  चार धाम चार काम कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है, और उस लक्ष्य मैं कांग्रेस पार्टी के द्वारा 4 वादे जनता से किए जा रहे हैं, जिनको कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी।

error: Content is protected !!