हरिद्वार / वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत DIG/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोके जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 03-फरवरी दिन ब्रहस्पतिवार को सीआईयू हरिद्वार एवं कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाये अभियान के तहत पथरी रो पुल के पास गढ़ मीरपुर को जाने वाले रास्ते के पास से आ रही एक सेंट्रो कार संख्या DL-4C 5955 से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त 1-सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित पुत्र विजेंद्र निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा 2-बंसी कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत सिंह निवासी गोहाना थाना सदर सोनीपत हरियाण को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कुंदन सिंह राणा ने बताया की पूछताछ करने पर पकडे गए अभियुक्त ने बताया गया कि शराब को किसी अशोक नाम के व्यक्ति को राजा बिस्कुट के पास यह शराब सप्लाई करने जा रहे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की पकड़ी गई शराब का सौदा 1 लाख 50 हजार में तय हुआ था। पकडे गए अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया की शराब सोनीपत से लेकर आ रहे थे।