हरिद्वार /पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत संवेदनशीलता कम करने के क्रम में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में रह रहे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों पर शिकंजा कसकर ठोस कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त महेंद्र शर्मा पुत्र जुगत शर्मा निवासी मोहल्ला शेखुपुरा बैरागी कैंप थाना कनखल जनपद हरिद्वार 6 ग्राम अवैध स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 73/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्येवाही की गई वही शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्येवाही करते हुए अभियुक्त सूर्या पुत्र विनोद निवासी मकान नंबर 50 मोहल्ला गोपीनाथ बाजार, वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवास झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार जनपद हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 7421 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत कार्येवाही की गई।