हरिद्वार / सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में देर रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण सहित दस हजार की नगदी पर हाथ साफ कर कर दिया । आज मंगलवार सुबह जब मकान मालिक घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली।जिसकी सुचना थाना सिडकुल को दी गई , सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि रावली महदूद में नीरज के घर मे चोरी हुई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।