हरिद्वार / जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी पर कोतवाली नगर में एक और मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद रिजवी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। आपको बताते चलें कि 12 नवंबर 2021 को हरिद्वार में अपनी विवादित किताब मोहम्मद के विमोचन के दौरान पैगंबर साहब को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक बातें रिजवी के द्वारा कही गई थी, जिनको लेकर देहरादून निवासी नदीम कुरैशी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रिजवी ने धर्म विशेष पर टिप्पणी की है इससे भारत में रहने वाले धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी, शिकायत के बाद मामला हरिद्वार नगर कोतवाली को भेजा गया है। कोतवाल राजेंद्र कठेत ने बताया की धारा 153ए व 295ए के तहत जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!