जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप दिनांक 31.01.2022 को देर रात्री दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा इकबालपुर की ओर से जहाजगढ़ जाने वाले रास्ते पर वाहन मोटर साईकिल स्पलेण्डर हीरो होण्डा बिना नम्बर को रोककर चैक किया गया जिसे दीपक सैनी पुत्र ऋषिपाल सैनी निवासी ग्राम सालियर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार चला रहा था मोटर साईकिल सम्बन्धी कागजा तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा तथा शख्ती से पूछताछ करने पर दीपक सैनी उपरोक्त द्वारा अपने पास स्मैक होना बताया तथा जिसके कब्जे से नियमानुसार 04 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोबाईल फोन सेमसंग मय मोटर साईकिल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभि0 के विरुध थाना हाजा हाजा पर मु0अ0स0 104/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है।(थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर पी0डी0 भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की अभियुक्त से की गई पूछताछ में सामने आया की स्मैक मंगलौर से दानिश नाम के सप्लायर से लाया हें सप्लायर का मोबाईल नम्बर- 9756716440 है। स्मैक को इस मोटर साईकिल पर आस-पास के गांव में फुटकर में पीने वालो को बेचने के लिए जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त द्वारा बताये अनुसार उक्त व्यक्ति दानिश के विरूध्द एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी।