खबर टिहरी विस्थापित कॉलोनी से है जहां आज दिनांक 29 जनवरी दिन शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान अपने कार्यकर्ताओं सहित टिहरी विस्थापित कॉलोनी जन प्रचार के लिए पहुंचे।

आपको बता दें कि निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों के द्वारा जन प्रचार की गतिविधियों को तेज कर दिया गया है। सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपनी अपनी पार्टी की रीति और नीति से जनता को अवगत करा रहे हैं। साथ ही उनसे अपील भी कर रहे हैं कि जनता उनकी पार्टी का साथ दें। उसी क्रम में आज रानीपुर विधानसभा 26 से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान द्वारा टिहरी विस्थापित कॉलोनी में डोर टू डोर जन प्रचार अभियान को गति दी गई। टिहरी विस्थापित कॉलोनी में मंदिर में प्रार्थना करने के उपरांत टिहरी विस्थापित कॉलोनी डोर टू डोर प्रचार किया गया इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान के साथ अनेकों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!