हरिद्वार /उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए हैं ।ऐसे में आज भाजपा के दो बार के विधायक और रानीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शिवालिक नगर  में किया गया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूजा अर्चना और हवन के साथ किया गया इस दौरान  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है और भारतीय जनता पार्टी के जिन प्रत्याशियों को अखाड़े में उतरना है उन सभी प्रत्याशियों के आज नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज मैं रानीपुर विधानसभा के मतदाताओं से अपील करने के लिए आया हूं कि रानीपुर विधानसभा से आदेश चौहान ने लगातार दो बार विधायक रह कर जनता की सेवा की ओर सैकड़ों करोड़ की विकास योजनाएं रानीपुर विधानसभा में लेकर आये ओर यहां विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार आदेश चौहान को  अपना आशीर्वाद दें ओर भारी मतों से विजय बनाएं।

रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी आदेश चौहान  ने कहा कि कार्यालय का शुभारंभ सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया है। चुनाव का शंखनाद हो चुका है सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतने जा रही है। प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता से भारी प्यार  मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो लक्ष्य 60 पार का  भारतीय जनता पार्टी ने लिया है उससे भी अधिक सीटें भाजपा के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर  रानीपुर विधानसभा की बात की जाएगी तो इस पर मैं पहले से तीन गुना से अधिक वोटों से विजय हासिल करुगा।

error: Content is protected !!