हरिद्वार / रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। आपको बताते चलें किस शिवालिक नगर में खोले गए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की नीतियों से गरीब मजदूर वर्ग परेशान है। मजदूरों की मांगों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के विधायक के द्वारा भी क्षेत्र की समस्याओं को दूर नहीं किया जा सका है ।उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा हमे अवसर दिया गया है, जनता की सेवा करने का और क्षेत्र में चौमुखी विकास करने का, जिसको हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रानीपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का है।
कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार भेल सहित तमाम सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है। जबकि निजी क्षेत्रों में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। जनता महंगाई व बेरोजगारी के चलते परेशान हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ निजी कारखानों में भी श्रमिकों से 12 -12 घंटे काम लिया जा रहा है, और श्रमिकों को न्यूनतम वेतन भी प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के चेहरे को पहचान चुकी है ।इसलिए अब जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में है।