हरिद्वार 26 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार से इंकलाबी मजदूर केंद्र द्वारा समर्थित रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी पंकज कुमार का समर्थको द्वारा रावली महदूद ब्रह्मपुरी मजदूर बस्ती में प्रचार प्रसार किया गया !इस दोरान समर्थको द्वारा मजदूर वर्ग की तत्कालीक मांगे को लेकर जनता से सम्पर्क कर उन्हें व्यवस्थाओं के लिए जागरूक किया गया समर्थको द्वारा कुछ मुद्दों और मजदूरो की समस्याओ को भी जनता के समक्ष रखा , जिसमे चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार ,सभी दमनकारी कानूनों का खात्मा ,ठेकेदारी व्यवस्था का खात्मा, काले श्रम संहिताओं को रद्द करना, यूनियन बनाने का अधिकार को व्यवहार में मान्यता, निजी में भी सार्वजनिक क्षेत्र की तरह वेतन व भत्ते ,मजदूरों को आवास व बिजली पानी की सुविधाएं एवं शिक्षा व स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था के बारे में जागरूक किया गया l
मजदूर प्रत्याशी पंकज कुमार ने कहा कि हमारा नारा है सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन, पूंजीवादी व्यवस्था नहीं समाजवादी व्यवस्था, निजी संपत्ति नहीं सामूहिक संपत्ति, पूजीपतियों का राज नहीं मजदूरों का राज हैं lहम इन मांगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगे!मजदूरों को संगठन में जोड़ने के लिए भी आह्वान किया गया!