हरिद्वार / थाना सिडकुल से है जहां आज दिनांक 26 जनवरी दिन बुधवार को चोरी की गई लाखों रुपए की एजी सिल्ट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जनवरी को सिडकुल स्थित c&s कंपनी के मैनेजमेंट में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा 37 किलो एजी सिल्ट चोरी कर लिया जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जिसके चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मैं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल सिडकुल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित की गई टीम के द्वारा बीते मंगलवार को c&s कंपनी के मैनेजमेंट में काम करने वाले नितिन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम अमीना नगा थाना तितवी जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी वीआईपी कॉलोनी निकट काली मंदिर थाना बहादराबाद हरिद्वार को मुखबिर की सूचना पर एबीपी चौक सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के निशानदेही पर 24 किलो 1 92 ग्राम एजी स्लिप बरामद कर ली गई जिसकी कीमत बाजार में 15लाख 13000हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त पर आज दर्ज मुकदमे मैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।